कोषागार पदाधिकारी से डीएम ने मांगा जवाब, हालत हुई पतली

0
768

-जिले में रेवेन्यू टिकट की उपलब्धता का लिया जायजा
बक्सर खबर। जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल सोमवार को तय कार्यक्रम के तहत जिला कोषागार कार्यालय पहुंचे। उन्होंने पूर्व के निरीक्षण के दौरान दिए गए निर्देशों के बाबत प्रगति रिपोर्ट तलब की। लेकिन, उसका मुकम्मल जवाब नहीं था। क्योंकि निर्देशों के अनुरूप कार्यों का प्रतिपादन हुआ ही नहीं था। लग गई क्लास और डीएम ने मांग दिया कोषागार पदाधिकारी सुकर पासवान से जवाब। जिले में टिकट की उपलब्धता पर उसकी कालाबाजारी की सूचना भी अक्सर आती रहती है।

डीएम ने कहा आप रजिस्ट्री कार्यालय बक्सर, डुमरांव व सिविल कोर्ट आदि में तैनात वेंडर वगैरह की जांच भी किया करें और जो गलत कर रहे हैं। उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई भी करें। डीएम ने ज्यूडिशियल, नॉन ज्यूडिशियल, कोर्ट फी, स्पेशल अधेसिव इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारी ली।  साथ ही पुराने बचे हुए स्टाम्प का भी निरीक्षण किया गया। इसके अलावा आगत पंजी, निर्गत पंजी, लॉग बुक, उपस्थिति पंजी, अवकाश पंजी इत्यादि का बारीकी से निरीक्षण किया गया। कार्यालय में बायोमेट्रिक मशीन कार्यरत नहीं होने के कारण वरीय कोषागार पदाधिकारी से जवाब मांगा गया।

साथ ही यह निर्देश दिया गया कि अगली बार यह कमी नहीं दिखनी चाहिए। निरीक्षण के क्रम में कोषागार कार्यालय के पिछले हिस्से में साफ सफाई सही नहीं पाया गया, झाड़ियों की वजह से सर्प या मच्छरों के काटने से समस्या उत्पन्न हो सकता है। निर्देशित किया गया कि नगर परिषद, कार्यालय बक्सर से संपर्क करते हुए साफ सफाई करवाना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के क्रम में सुकर पासवान, वरीय कोषागार पदाधिकारी बक्सर, राजवंत कुमार सिंह सहायक कोषागार पदाधिकारी एवं कोषागार कार्यालय के सभी कर्मी गण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here