मैट्रिक टॉपरों का डीएम ने बढ़ाया हौसला

0
1387

-प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिह्न देकर किया गया सम्मानित
बक्सर खबर। मैट्रिक टॉपरों को आज बुधवार को जिलाधिकारी अमन समीर ने सम्मानित किया। शिक्षा विभाग के सहयोग से उन्होंने सभी बेहतर करने वाले छात्रों को आमंत्रित किया था। उन सभी को प्रमाणपत्र व स्मृति चिह्न देकर डीएम व अन्य पदाधिकारियों ने छात्रों का उत्साह बढ़ाया। सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने सभी छात्रों से परिचय प्राप्त किया। इनमें प्रथम स्थान प्राप्त स्वाति कुमारी, पिता सूर्य देव सिंह ने 468 अंक प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर दो छात्रों के नाम हैं- अमित कुमार पाल, पिता मुन्नी पाल एवं अनिश कुमार यादव, पिता सरोज यादव। तृतीय स्थान पर तीन छात्रों के नाम है- कन्हैया कुमार, पिता संतोष कुमार सिंह, शिवमंगल कुमार, पिता सत्यनारायण पासवान एवं विद्यासागर कुमार, पिता हरिहर सिंह।

चतुर्थ स्थान पर कृष्णा कुमारी, पिता बाबूलाल दास है। पंचम स्थान पर प्राप्त दो छात्रों के नाम हैं- आकाश कुमार ठाकुर, पिता राधा मोहन ठाकुर एवं अमर प्रसाद पिता मनोज प्रसाद। जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में छात्र-छात्राओं को पूरी लगन एवं परिश्रम से पढ़ाई करते रहने को कहा। बच्चों से उन्होंने सामान्य प्रश्न भी किए- आपलोग कहां बैठे हैं? बच्चों ने जबाव दिया सभागार में। समाहरणालय भवन में कौन-कौन कार्यालय होते हैं तथा उनके प्रभारी पदाधिकारी के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। छात्र-छात्राओं को सोशल मीडिया से सकारात्मक रूप से जुडऩे को कहा। अनावश्यक न्यूज एवं ऐप में अपना समय बर्बाद नहीं करने को कहा गया।

राष्ट्रीय स्तर से अखबारों को न्यूज ऐप के जरिए पढ़ते रहने को कहा गया। रटने को छोड़ समझकर विषयों को पढऩे की आवश्यकता पर बल दिया गया। कागजी ज्ञान के अलावा सामान्य ज्ञान में निरंतर बढ़ोतरी करते रहने को कहा गया। जिला पदाधिकारी महोदय ने बताया कि स्कूलों के जरिए करवाये जाने वाले परिभ्रमण कार्यक्रम में समाहरणालय परिभ्रमण को भी शामिल किया जाएगा। इस भ्रमण में विद्यालय के छात्र-छात्राओं को प्रशासनिक कार्यालय एवं पदाधिकारियों के कार्य करने के पद्धति के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। उन्होंने सभी छात्रों से कहा, खूब परिश्रम करें और अपने जिले का नाम रोशन करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here