– कैसे मूर्त लेगा शहर का शानदार बाजार, लंबी चली मंत्रणा
बक्सर खबर। शहर के गोलंबर अर्थात गंगा सेतु को जोड़ने वाले एनएच के मोड पर हॉट बाजार का निर्माण कराया जाना है। इसकी समीक्षा के लिए मंगलवार को जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में अनुश्रवण समिति की बैठक हुई। डीएम के कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक के दौरान सदर एसडीएम, नगर परिषद की कार्यपालक पदाधिकारी मौजूद रहीं। सबको बताया गया इस बाजार का लक्ष्य है
गोलंबर चौक को अतिक्रमण मुक्त करना, बक्सर आने वाले आगंतुकों हेतु सभी मूलभूत सुविधाओं से युक्त बाजार उपलब्ध कराना, यातायात परिचालन में सुगमता एवं सौंदर्यकृत एवं नियोजित बाजार विकसित करना। डीएम के द्वारा बक्सर हाट के विकास हेतु संरचना, हाट अंतर्गत दुकानों का आवंटन की प्रक्रिया एवं हाट के संचालन हेतु राजस्व की व्यवस्था आदि विषयों पर संबंधित पदाधिकारियों से विचार विमर्श किया गया। जो निर्णय लिए गए उसे मूर्त रुप देने का दिशा निर्देश दिया गया।
कैसा होगा बाजार, जानने के लिए इस लिंक को क्लिक करें