-इस वर्ष 2183 रुपये है साधारण धान का समर्थन मूल्य
बक्सर खबर। जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने गुरुवार को धान अधिप्राप्ती शुरू करने के लिए बैठक बुलाई। बैठक में बताया गया कि एक नवंबर 2023 से 15 फरवरी 2024 तक खरीद होगी। जिले में कुल 118 पैक्स व छह व्यापार मंडल खरीद करेंगे। सबको इस बात का निर्देश दिया गया कि आप लोग निबंधित किसानों से धान की खरीद करें।
इस बात का ध्यान रखें कि किसानों को परेशानी नहीं हो। उन्हें समर्थन मूल्य का उचित लाभ मिले। इस वर्ष सरकार ने साधारण धान मूल्य 2183 रुपये निर्धारित किया गया है। बैठक में शामिल पैक्स सदस्यों ने खरीद में होने वाली परेशानी से भी जिलाधिकारी को अवगत कराया गया।
जिला प्रशासन ने उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया। डीएम ने कहा रैयत वाले किसान हों या गैर रैयत वाले किसान। सभी को इसका उचित लाभ मिले। बैठक के दौरान अपर समाहर्ता प्रमोद कुमार व अन्य वरीय पदाधिकारी भी शामिल हुए।