मुख्यालय से बाहर निकले डीएम, बढ़ गई अधिकारियों की टेंशन

0
960

-सप्ताह में दो दिन राइस मिलों का निरीक्षण करेंगे अधिकारी
बक्सर खबर। जिले में समर्थन मूल्य पर किसानों से भले ही धान पर्याप्त खरीद नहीं हुई। लेकिन, कागजी खेल के कारण पैक्सों और संबंधित एजेंसियों के पास भारी मात्रा में धान पड़ा हुआ है। सरकारी नियम के अनुरूप उस धान से चावल तैयार कर एसएफसी को दिया जाना है। लेकिन, उसकी रफ्तार जिले में बहुत धीमी है। गुरुवार को जब जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने इसको लेकर बैठक बुलाई तो अधिकारी दस्तावेज लेकर उन्हें रिपोर्ट देने पहुंचे।

लेकिन, डीएम यहीं रुकने वाले नहीं थे। उन्होंने राइस मिलों के निरीक्षण का फैसला लिया। भरी दोपहरी में स्वयं पहुंच गए कुछ मिलों का निरीक्षण करने। इस बार उसना चावल को लेकर खरीद करने वाली एजेंसियां परेशान हैं। क्योंकि जिले में ऐसे मिलरों की संख्या बहुत कम है। डीएम स्वयं इन्द्रासन राइस मिल सिकरौल चौसा एवं श्रीराम स्टिम राईस मिल हकीमपुर इटाढ़ी का निरीक्षण करने गए। वहां उन्होंने आवश्यक निर्देश दिए।

साथ ही राज्य खाद्य निगम व सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सप्ताह में दो बार मिलों का निरीक्षण किया जाए। समय रहते लक्ष्य को पूरा करने के लिए इसकी विस्तृत रिपोर्ट भी समय-समय पर देने को कहा। इस दौरान उनके साथ उप विकास आयुक्त बक्सर, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी बक्सर, जिला कृषि पदाधिकारी बक्सर, जिला सहकारिता पदाधिकारी बक्सर, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम बक्सर एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here