-2019 के आम चुनाव में शस्त्र का सत्यापन नहीं कराने वालों पर हुई कार्रवाई
बक्सर खबर। जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने जिले के 601 शस्त्र धारकों का लाइसेंस रद्द कर दिया है। यह कार्रवाई वैसे लोगों के विरूद्ध हुई है। जिन्होंने वर्ष 2019 के आम चुनाव में शस्त्रों का सत्यापन नहीं कराया था। हालांकि इसके विरुद्ध लंबी कानूनी प्रक्रिया चली। कुल 625 ऐसे लोग थे, जिनके शस्त्रों का भौतिक सत्यापन उस समय नहीं हुआ था।
जिला प्रशासन के अनुसार इन सभी को थाना के माध्यम से नोटिस भेजा गया। स्पष्टीकरण की मांग हुई अथवा शस्त्र जमा करने का आदेश दिया गया। लेकिन, 601 लोगों ने न तो इसका जवाब दिया और नाही अपना शस्त्र जमा किया। जिसको देखते हुए सोमवार को जिला शस्त्र पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने आयुध अधिनियम 1959 एवं आयुध नियमावली 2016 के नियम के अनुरूप सबका लाइसेंस रद्द कर दिया है।