-सुरक्षा के लिए दिए मिले शस्त्रों का गलत प्रयोग करने वालों पर हुई कार्रवाई
बक्सर खबर। लाइसेंसी शस्त्र लोगों को उनकी सुरक्षा के लिए प्रदान किए जाते हैं। उसका गलत प्रयोग करना मुसीबत खड़ी कर सकता है। ऐसा करने वाले चार लोगों के लाइसेंस को रद्द कर दिया गया है। जिला दंडाधिकारी सह जिला शस्त्र पदाधिकारी के कार्यालय से जारी सूचना के अनुसार एसपी द्वारा चार लोगों के खिलाफ डीएम को अनुशंसा भेजी गई थी। उनके अनुमोदन पर यह कार्रवाई हुई है।
सूचना के अनुसार इनमें से दो लाइसेंस धारक इटाढ़ी, तथा एक-एक कृष्णाब्रह्म और सिमरी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। प्रशासन द्वारा जारी सूचना में कहा गया है कि विभिन्न थाना काण्डों में संलिप्त शस्त्र अनुज्ञप्ति धारियों के शस्त्र अनुज्ञप्तियों को शस्त्र अधिनियम 1959 एवं शस्त्र नियमावली 2016 में वर्णित प्रावधानों तथा शस्त्र अनुज्ञप्ति की शर्तों के उल्लंघन के आरोप में जिला दण्डाधिकारी बक्सर द्वारा तत्काल प्रभाव में रद्द कर दिया गया है।