– निजी विद्यालयों को भी नसीहत जारी, 9:30 से पहले न खोल विद्यालय
बक्सर खबर। ठंड के कारण जनजीवन प्रभावित है। ऐसे में स्कूल जाने वाले बच्चों के स्वास्थ्य पर भी इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। यह विषय जिलाधिकारी के संज्ञान में जब बैठक के दौरान आया तो उन्होंने स्कूलों के समय में आधे घंटे का परिवर्तन कर दिया है। आज मंगलवार को जारी निर्देश में कहा गया है विद्यालय सुबह 9:30 बजे खुला करेंगे।
सरकारी विद्यालयों में बच्चों की छुट्टी अपराह्न 4:00 बजे होगी। निजी विद्यालय भी इस बात का ध्यान रखेंगे। प्रातः 9:30 के पूर्व विद्यालयों का संचालन नहीं होगा। पत्र में यह भी कहा गया है मैट्रिक की परीक्षा के लिए चलाई जा रही विशेष कक्षाएं एवं माध्यमिक विद्यालयों में चल रही दक्ष की कक्षा चलती रहेगी। विद्यालय में शिक्षक सुबह 9:00 से 5:00 बजे तक बने रहेंगे और कार्यों का निष्पादन करेंगे।यह आदेश आंगनवाड़ी पर भी लागू होंगे।