-विवाद हो तो लगाए 107, दो वर्ष पुराने मामलों पर 110 की कार्रवाई
बक्सर खबर। भूमि विवाद के मामलों ने जिले की शांति भंग कर रखी है। न्यायालय में सर्वाधिक मामले सिविल वाद के ही हैं। इसे प्राथमिक स्तर पर अगर निपटा लिया जाए तो यही बेहतर है। इसकी चर्चा आज जिला सभागार में हुई। जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में शनिवार को राजस्व की बैठक चल रही थी। एसपी यूएन वर्मा, दोनों अनुमंडल के एसडीओ और डीएसपी भी मौजूद थे।
डीएम ने कहा प्रत्येक बुधवार एसडीओ और डीएसपी समीक्षा बैठक करें। विवाद को निपटाने के लिए आवश्यक कदम उठाएं। जहां विवाद हो वहां 107 की कार्रवाई हो। दो या तीन वर्ष पुराने मामलों में 110 की कार्रवाई हो। इसके अलावा सभी सीओ और थानाध्यक्ष शनिवार को विवाद निपटाने के लिए बैठक करें। डीएम ने इसके अलावा अतिक्रमण वाद से जुड़े मामलों के त्वरित निष्पादन का आदेश दिया। बैठक में सदर एसडीओ केके उपाध्याय, डुमरांव एसडीओ हरेन्द्र राम, सदर डीएसपी सतीश कुमार व डुमरांव डीएसपी केके सिंह उपस्थित रहे।