-पिछले वर्ष लगा था भ्रष्टाचार का आरोप, जांच के बाद कार्रवाई
बक्सर खबर। कोषागार कार्यालय में कार्यरत रहे डाटा इंट्री ऑपरेटर रत्नेश्वर कुमार को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। शुक्रवार को इस मामले में अंतिम निर्णय लेते हुए डीएम अमन समीर ने उन्हें आदेश की तिथि से बर्खास्त करने का आदेश दिया है। सूचना के अनुसार पेंशन से जुड़े एक कागजात के निष्पादन के दौरान उन्होंने रिश्वत ली थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया था। मीडिया में खबर आने के बाद इसकी जांच हुई।
समाहरणालय से दी गई जानकारी के अनुसार संचालन पदाधिकारी का मंतव्य, आरोपी द्वारा प्रस्तुत अभ्यावेदन की समीक्षा एवं परिशीलन के पश्चात संचालन पदाधिकारी के जांच प्रतिवेदन से सहमत होते हुए आरोपित कर्मी को बिहार सरकारी सेवक (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियमावली 2005 यथा संशोधित 2007 के नियम 14 (xi) में निहित शक्तियों के आलोक में रत्नेश्वर कुमार, निलंबित डाटा इंट्री ऑपरेटर, कोषागार कार्यालय, बक्सर संप्रति मुख्यालय प्रखंड कार्यालय राजपुर के विरुद्ध संचालित विभागीय कार्यवाही निष्पादित करते हुए आदेश की तिथि से सेवा से बर्खास्त किया गया।