-काम में लापरवाही के कारण कई कर्मियों का वेतन कटा
बक्सर खबर। जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल बुधवार को इटाढ़ी अंचल कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे थे। वहां की ढुलमुल कार्य प्रणाली देख डीएम बहुत नाराज हुए। लंबित मामलों को फेहरिस्त देख उन्होंने कइयों को फटकार लगाई। साथ राजस्व कर्मियों के एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया। प्राप्त सूचना के अनुसार जिलाधिकारी की समीक्षा दाखिल-खारिज के 29 मामले ऐसे मिले जो 75 दिन से अधिक लंबित पाये गये। आवेदक श्याम बिहारी सिंह का मामला 168 दिनों से अंचलाधिकारी के स्तर पर लंबित है, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा खेद व्यक्त किया गया।
उन्होंने निर्देश दिया 75 दिन से लंबित जो मामले हैं, उनसे संबंधित सभी राजस्व कर्मचारियों से स्पष्टीकरण करते हुए एक दिन का वेतन स्थगित किया जाए। अभियान बसेरा-2 की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि कुल सर्वेक्षित 1412 परिवारों के विरूद्ध मात्र 64 परिवारों को ही पर्चा वितरण किया गया है, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा खेद व्यक्त किया गया। इस संबंध में अंचलाधिकारी को 30.09.2024 तक नियमानुसार सभी लंबित मामलों का निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। साथ ही जिन राजस्व कर्मचारियों द्वारा 1412 परिवारों का सर्वेक्षण किया गया है उनकी सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
परिमार्जन प्लस के अंतर्गत 516 मामले लंबित पाए गए। इस संबंध में जिलाधिकारी द्वारा अंचलाधिकारी को तत्काल नियमानुसार निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। ई मापी के अंतर्गत 321 आवेदनों में से 200 आवेदन अस्वीकृत किया गया है। ऐसा क्यूं हुआ, इसका भी जवाब मांगा गया है। साथ ही राशि भुगतान किए जाने के बाद भी 23 मामलों में मापी नहीं किए जाने के कारण संबंधित अमीन से कारण पृच्छा कर मंतव्य के साथ प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश सीओ को दिया गया। समीक्षा के क्रम में पता चला कि कार्यालय में 03 अमीन कार्यरत है। इनमें से रविशंकर कुमार के द्वारा मापी का कार्य नहीं किया जा रहा है। इस संबंध में रवि शंकर कुमार को अपना स्पष्टीकरण अंचलाधिकारी के माध्यम से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। स्पष्टीकरण स्वीकृत होने तक वेतन स्थगित किया गया।
सप्ताह में दो दिन आमजन से मुलाकात करने का समय तय करने का दिया निर्देश
बक्सर खबर। अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया कि आम जनों से मुलाकात करने, भू लगान जमा कराने एवं अद्यतन लगान प्राप्त करने हेतु कैंप लगाने के संबंध में निर्देश दिया गया। साथ ही सप्ताह में 02 दिन जिसमें शुक्रवार को अनिवार्य रूप से कर्मचारियों, अमीन आदि को कार्यालय अवधि में उपस्थित होकर आमजनों से मुलाकात करने एवं उनके समस्याओं के समाधान करने का निर्देश दिया गया। इस आशय का दीवार लेखन प्रखंड विकास पदाधिकारी को कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी आम जनता से मुलाकात एवं उनके समस्याओं के समाधान हेतु कर्मियों की उपस्थिति कार्यालय में सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के क्रम में कार्यालय की साफ-सफाई अत्यंत ही असंतोषजनक पाया गया। कार्यालय के भू-तल पर दो पहिया वाहन आदि रखे पाये गये। जिलाधिकारी द्वारा अंचलाधिकारी को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने तथा वाहनों को नियमानुसार पार्क करने का निर्देश दिया गया। साथ ही कार्यालय परिसर में सी0सी0टी0वी0 कैमरा का अधिष्ठापन कराने का निर्देश दिया गया।