-फोन पर कर सकते हैं किसान शिकायत, विभाग रखेगा नजर
बक्सर खबर। किसानों के हित में जिलाधिकारी अमन समीर ने मंगलवार को महत्वपूर्ण निर्णय लिया। खरीफ की खेती शुरू है। ऐसे में खाद खासकर यूरिया की मांग बढ़ी है। इस पर नजर रखने के लिए उन्होंने उर्वरक निगरानी समिति का गठन कर दिया है। जहां किसान फोन से मनमानी, जमाखोरी, मुनाफाखोरी की शिकायत कर सकते हैं। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के स्तर से सख्त निर्देश जारी हुआ है।
उर्वरकों का वितरण सही ढंग से करने एवं उचित मूल्य पर बिक्री का आदेश है। इसकी आवश्यकता को देखते हुए जिला स्तर पर संयुक्त कृषि कार्यालय, बक्सर में गिरीराज कुमार सहायक निदेशक (पौधा संरक्षण) बक्सर के नियंत्रण में कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गई है। यह नियंत्रण कक्ष मो0 नम्बर 7739724622 पर कार्यरत रहेगा। कन्ट्रोल रूम में संधारित शिकायत पंजी में उर्वरक से शिकायतों को दर्ज कर शिकायतों का त्वरित निष्पादन किया जायेगा।
नियंत्रण कक्ष के प्रभारी के सहायता हेतु राकेश कुमार, सहायक (जिला कृषि कार्यालय, बक्सर) एवं हरि कृष्णा सिंह, परिचारी (जिला कृषि कार्यालय, बक्सर) को नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त किया गया है। प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मियों को आदेश दिया गया है। वे जिला को प्राप्त उर्वरकों की बिक्री उचित मूल्य पर किये जाने संबंधी प्राप्त शिकायतों के अलावा उर्वरकों की कालाबाजारी, जमाखोरी, मुनाफाखोरी आदि से संबंधित शिकायते प्राप्त होने पर उसे शिकायत पंजी में अंकित कराकर शिकायतकर्ताओं से संबंधित शिकायतों का त्वरित निष्पादन करना सुनिश्चित करेंगे।