– शहर में समर्थकों ने निकाला जुलूस
बक्सर खबर। 14 अप्रैल को पूरे जिले में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई। इस दौरान स्टेशन रोड स्थित उनकी प्रतिमा पर डीएम अंशुल अग्रवाल भी पहुंचे। उन्होंने माल्यार्पण किया और अंबेडकर विद्यालय के छात्रों के मध्य भी पहुंचे।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि डॉ० अम्बेडकर एक व्यक्ति से ऊपर एक व्यक्तित्व थे, और एक विचारधारा है। अम्बेडकर आप लोगों के लिए एक रोल मॉडल है। उन्होंने कड़ी चुनौतियों, कड़ी परिस्थितियों में कठिन परिश्रम करते हुए जिन ऊंचाइयों को छुआ वो हम सब लोगों के जीवन के लिए एक आदर्श है।
विद्यालय के छात्रों के मध्य निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। वहीं दूसरी तरफ शहर में एक जुलूस भी निकाला गया। जिसमें बाबा साहब के अलावा महात्मा बुद्ध के चित्रों वाले रथ शामिल थे।
Jai bhim