-बैठक में डीएम के साथ उपस्थित रहे एसपी व अन्य अधिकारी
बक्सर खबर। दिवाली का त्योहार शुरू हो गया है। छठ पर्व साामने है। ऐसे में आवश्यक इंतजाम, सुरक्षा उपायों एवं छठ घाटों पर गोताखोर की तैनाती से जुड़ी अहम बैठक डीएम अमन समीर ने गुरुवार को आयोजित की। जिले के पदाधिकारी बुलाए गए। एवं अन्य पदाधिकारी वर्चुअल रुप से उपस्थित हुए। सभी प्रखण्डों/अंचलों के पदाधिकारी, थाना प्रभारी भी बैठक से जुड़े रहे।
डीएम ने कहा सबकी जवाबदेही तय करने के लिए संयुक्तादेश जारी किया गया है। उसका अनुपालन करें। अपने-अपने क्षेत्रान्र्गत छठ पर्व मनाने हेतु उपयोग किए जाने वाले तालाबों, घाटों की साफ-सफाई करवाने का बंदोबस्त करें। कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर एवं डुमरांव को शहरी क्षेत्रों के नदी घाटों एवं तालाबों की सफाई युद्धस्तर पर करवाने का निर्देश दिया गया।
खरतनाक घाटों, दलदली घाटों की सूची, गोताखोरों की सूची अविलम्ब उपलब्ध कराने का निर्देश अंचलाधिकारियों को दिया गया। छठ पर्व के अवसर पर धाटों पर निजी नावों का परिचालन पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया गया। साथ ही घाटों पर कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु सतर्कता बरतने से संबंधित प्रचार-प्रसार का कार्य भी किया जाएगा। कार्यपालक अभियंता विद्युत को घाटों पर बिजली के खुले तारों की जांच करने का निदेश दिया गया। एसपी नीरज कुमार व डीडीसी योगेश कुमार सागर ने सभी को आवश्यक निर्देशों की जानकारी दी।