बक्सर खबर: गुरूवार को डीएम राघवेन्द्र सिंह चक्की प्रखंड कार्यालय के निरीक्षण में पहुंचे थे। जांच के बाद ज बवह वापस जाने को हुए तो उसी दौरान एक जवहीं पंचायत के उर्मीला देवी पति नर्वदेश्वर राम अपना मकान बनाने को लेकर बीडीओ कार्यालय का चक्कर काट कर दो माह से थक चुके है। परन्तु मकान बनना तो दुर कोई आश्वासन तक नही देता। डीएम हजूर हमार घर नवे मई के फूंक देले बा लोग हमार आपन जमीन भी नईखें हम कहां जाईं।
दो महिना से खुले आसमान के नीचे रहत बानी जा पुरा परिवार । इस पर डीएम ने सीओं कों बुला पूछा तो सीओ निरज कुमार ने कहा कि जहां रहती है वह निजी जमीन है। इसलिए इसके नाम कोई पर्चा नही कट सकता है। इस पर डीएम ने सीओ को निर्देश दिया कि सरकारी जमीन को देखें अगर पंचायत हो तो मुहैया कराऐ। जिसके बाद पीड़ित संतुष्ट हो कर वापस गांव गई।