महिला मंडल कारा में आयोजित हुआ बंदी दरबार। बक्सर खबर। स्थानीय महिला मंडल कारा में बुधवार को बंदी दरबार का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य समेत कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान महिला बंदियों की समस्याओं को सुना गया और उनके समाधान के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए। कुछ महिला बंदियों ने अपने स्वास्थ्य और बच्चों के इलाज के लिए विशेष चिकित्सा शिविर आयोजित कराने की मांग रखी। इस पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देशित किया कि जल्द ही महिला मंडल कारा में बाल रोग विशेषज्ञ, नेत्र चिकित्सक और दंत चिकित्सक की टीम भेजी जाए।
दरबार के दौरान कई सजायाफ्ता महिला बंदियों ने अपने गृह जिले के जेल में स्थानांतरित करने का अनुरोध किया। जिलाधिकारी ने इस पर कारा अधीक्षक को बिहार कारा हस्तक 2012 के नियमों के अनुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए। एक लगभग 90 वर्षीय दिव्यांग महिला बंदी ने अपने गृह जिला रोहतास के जेल में स्थानांतरित करने की अपील की। इस पर भी जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को नियमानुसार प्रक्रिया पूरी करने का आदेश दिया। इस आयोजन में मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी,कारा अधीक्षक ज्ञानिता गौरव, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, विद्युत विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, प्रधान प्रोबेशन पदाधिकारी एवं वृत्ताधीक्षक समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।