‌‌‌ डीएम की सुनवाई, लोक शिकायत के चार मामलों का निष्पादन

0
307

– आम जन से जुड़े मामलों की लगातार कर रहे समीक्षा
बक्सर खबर। आम जन को प्रशासन से न्याय की उम्मीद रहती है। इसके लिए लोक शिकायत प्रभावी माध्यम है। जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल लगातार ऐसे मामलों की सुनवाई करते हैं। जिससे लोगों को समय रहते इंसाफ मिल सके। गुरुवार को इस कड़ी में 12 मामलों की सुनवाई हुई। जिसमें से चार का निष्पादन कर दिया गया। जिलाधिकारी द्वितीय अपील की सुनवाई करते हैं। इस दौरान संबंधित विभाग के अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जोड़ा गया।

जिला मुख्यालय के कुछ विभागों के अधिकारी जैसे अभियंता विद्युत प्रमंडल, सहायक कार्यपालक अभियंता कोरानसराय विद्युत व ऑनलाइन डीसीएलआर डुमरांव, नप पदाधिकारी डुमरांव, सीओ चौसा, राजपुर, सिमरी, चक्की, नावानगर, थानाध्यक्ष इटाढ़ी व चक्की को जोड़ा गया था। जिन विभागों से वाद संबंधित होता है। उनके अधिकारियों को पूर्व से सुनवाई की सूचना दी गई होती है। प्रत्येक सप्ताह जिलाधिकारी ऐसी सुनवाई करते हैं। इसके अलावा सप्ताह में दो दिन बुधवार और शुक्रवार को दोपहर बाद आम जन की सीधी शिकायत भी सुनते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here