– पीएमईजीपी का त्रैमासिक लक्ष्य 15 जून तक पूरा करने का दिया निर्देश
बक्सर खबर। जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने मंगलवार को जिले के सभी वरीय बैंक प्रबंधकों के साथ बैठक की। समाहरणालय के सभा कक्ष में आयोजित बैठक के दौरान जब जिलाधिकारी ने योजनावार लक्ष्यों के बारे में जानना शुरू किया तो ग्राहकों की न सुनने वाले बैंक प्रबंधकों के हाथ पांव फुलने लगे। सीडी रेश्यो, पीडीआर, एसीपी, पीएमइजीपी, मुद्रा लोन, पीएम स्वनिधि, एवं केसीसी और भी बहुत कुछ। जब इसके बारे में पूछा गया तो बैंक वालों ने रुपये की तरह गोल-गोल घुमाना शुरू किया।
डीएम ने कहा 15 जून तक पीएमईजीपी के त्रैमासिक लक्ष्य को पूरा करें। इसकी रिपोर्ट भी प्रस्तुत करें। यह सवाल इस लिए उन्होंने उठाया क्योंकि वित्तीय वर्ष 2023-24 के तीन माह गुजर चुके हैं। इसके अलावा डीएम ने सभी बैंको को निर्देश दिया कि नीलाम पत्र वाद मिलान प्रत्येक शुक्रवार को अंचलाधिकारी से संपर्क कर किया जाए। बैठक के दौरान डीडीसी महेन्द्र पाल, उप समाहर्ता बैंकिंग पदाधिकारी, एलडीएम, महाप्रबंधक जिला उद्योग पदाधिकारी, डीपीएम जीविका व बैंकों के प्रबंधक मौजूद रहे।