-लोक शिकायत से जुड़े पांच मामलों का हुआ निष्पादन
बक्सर खबर। लोक शिकायत से जुड़े मामलों की मंगलवार को डीएम अंशुल अग्रवाल ने सुनवाई की। उनके समक्ष कुल 16 मामले रखे गए। जिनमें से एक सेवा शिकायत से जुडा था और अन्य लोक शिकायत से। सुनवाई के दौरान उन्होंने कुल पांच का निष्पादन किया। इस दौरान अंचल पदाधिकारियों को भी ऑनलाइन बैठक में उपस्थित रखा गया। सुनवाई के दौरान चौसा के अंचल पदाधिकारी की खामियां सामने आई।
समय से कार्य का निष्पादन नहीं करने के कारण डीएम ने उनके खिलाफ अर्थ दंड लगा दिया। हालांकि विभागीय सूत्रों से यह ज्ञात नहीं हुआ कि उनके खिलाफ कितने का जुर्माना तय किया गया है। लेकिन, इस कार्रवाई से डीएम ने सभी अंचल पदाधिकारियों को इस बात की नसीहत दे दी है। अगर काम में लापरवाही हुई तो दूसरे जिम्मेवार लोगों पर भी अर्थ दंड लगाया जा सकता है। जिसकी शुरूआत उन्होंने कर दी है। ऐसे में सभी मातहत लोगों को अभी से चेत जाने की जरुरत है।