एक्शन में डीएम, मध्याह्न भोजन प्रभारी का वेतन बंद

0
317

‌‌‌-900 विद्यालयों में प्रारंभ नहीं हुई पीएम पोषण योजना
बक्सर खबर। जिले के 900 विद्यालयों में पीएम पोषण योजना प्रारंभ नहीं हुई हैं। इसको लेकर जिलाधिकारी ने मध्याह्न भोजन योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रबोध कुमार का वेतन रोक दिया गया है। क्योंकि उन्हें जो निर्देश पूर्व में जिला प्रशासन द्वारा दिए गए। उसका अनुपालन उनके द्वारा नहीं किया गया। इसे कर्तव्य में लापरवाही मानते हुए डीएम ने उनसे जवाब तलब किया है। साथ ही अगले आदेश तक उनका वेतन बंद करने का निर्देश दिया गया है। हालांकि यह पत्र तीन दिन पहले ही जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा जारी किया गया है।

जिसमें दो दिनों के अंदर जवाब देने की हिदायत दी गई है। वहीं दूसरी तरफ प्रशासनिक दबाव के कारण विद्यालयों के शिक्षक परेशान हैं। क्योंकि भुगतान प्रणाली बदल गई हैं। बहुत से विद्यालय अभी उस आनलॉइन सिस्टम से जुड़ नहीं पाए हैं। दूसरे जीएसटी वाउचर पर खरीद के फरमान ने सबको दुविधा में डाल रखा है। नई व्यवस्था लागू करने में फिलहाल व्यवहारिक परेशानी आ रही है। जबकि विभाग पोषण योजना जल्द से जल्द प्रारंभ करने के लिए लगातार दबाव बना रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here