डीएम ने इटाढ़ी प्रखंड के अतरौना पंचायत का किया निरीक्षण

0
260

-कस्तुरबा समेत भितिहरा स्कूल का देखा हाल
बक्सर खबर। डीएम अमन समीर बुधवार को साप्ताहिक निरीक्षण अभियान के दौरान इटाढी प्रखण्ड के अतरौना पंचायत पहुंचे। उन्होंने ग्राम-भितिहरा के उत्क्रमित उच्च विद्यालय का निरीक्षण किया गया। इस परिसर में उच्च विद्यालय के निर्माणधीन भवन को देखा। जहां प्राक्कलन का ब्योरा नहीं दिया गया था। प्रखंड के अधिकारियों को 24 घंटे के अंदर निर्माणधीन भवन के संबंध में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया। विद्यालय के 9, 10 तथा 01, 02 में अध्यापन की स्थिति का अवलोकन किया गया। जो संतोषजनक नहीं था। शिक्षकों की कमी भी दिखी।

डीएम ने इसके बारे में विस्तृत जानकारी विभाग से मांगी है। भितिहरा आँगनबाड़ी केन्द्र संख्या 13 का निरीक्षण किया गया। केन्द्र पर 27 बच्चे उपस्थित थे जो पोशाक में थे। निरीक्षण के दौरान गर्भवती महिलाओं का गोद भराई कार्यक्रम कराया जा रहा था। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस को निर्देश दिया गया कि पोशाक की राशि लाभुक के खाते में भेजी गयी है या नहीं इस बिंदु पर समीक्षा कर अविलंब अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे। वार्ड नं0 01 एवं 02 में हर घर नल का जल योजना का निरीक्षण किया गया।

विद्यालय का निरीक्षण करते डीएम अमन समीर

जो लोक स्वास्थ्य प्रमंडल के द्वारा आच्छादित किया गया है। निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि वार्ड नं0 01 में नल जल की आपूर्ति की जा रही है। परंतु वार्ड नं0 02 में कुछ घरों में कनेक्शन के बावजूद पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। कनीय अभियंता को निर्देश दिया गया कि एक सप्ताह के अंदर सभी त्रुटियों को दूर करते हुए प्रतिवेदन देना सुनिश्चित करेंगे। तत्पश्चात इन्दौर पंचायत में कस्तुरबा गाँधी आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया गया। इस आवासीय विद्यालय में कुल नामांकित 92 छात्राओ के विरूद्ध 43 छात्राएँ उपस्थित पाई गई। दोपहर का भोजन परोसा जा रहा था। डीएम ने उसका स्वाद भी लिया। साथ ही व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here