डीएम ने किया रामपुर व पवनी पंचायत का निरीक्षण

0
486

-पेयजल व सिंचाई योजना का किया गहनता से अवलोकन
बक्सर खबर। डीएम अंशुल अग्रवाल बुधवार को चौसा प्रखंड क्षेत्र का भ्रमण करने निकले थे। उन्होंने रामपुर पंचायत में चल रही निकृष पंप योजना का गहनता से निरीक्षण किया। क्योंकि इससे कई गांव के किसानों को पानी मिलना है। दूसरी तरफ रामपुर गांव में बने जल मीनार को भी देखने गए। जो एक साथ गांव के चार वार्डों तक पेयजल पहुंचाती है। मौके पर मौजूद लोक स्वास्थ्य प्रमंडल के अभियंताओं को उन्होंने चेताया। सभी घरों तक पेयजल पहुंचना चाहिए।

इसकी पूरी व्यवस्था आपके विभाग की है। कहीं से लापरवाही नहीं होनी चाहिए। साथ ही रामपुर पंचायत की सीमा पर स्थित देवल पुल भी गए। जो बिहार और यूपी को जोड़ती है। वहां उत्तर प्रदेश से आने वाले वाहनों की गहनता से जांच का निर्देश उन्होंने दिया। जन संपर्क विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार पवनी पंचायत के सोवां बांध गांव में अमृत योजना के तहत बनने वाले तालाब का भी उन्होंने अवलोकन किया और यह निर्देश दिया कि पंचायत की योजना से जोड़कर यहां पौधे लगाए जाएं। घाट का निर्माण हो। साथ ही फेबर ब्लाक का इस्तेमाल कर पथ वे भी बनाया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here