डीएम ने किया बालगृह का निरीक्षण

0
631

-पढऩे के लिए पुस्तक व मनोरंजन के लिए लगे टीवी
बक्सर खबर। जिलाधिकारी अमन समीर ने आज मंगलवार को बालगृह का निरीक्षण किया। वे अधिकारियों के साथ वहां पहुंचे और रहने वाले किशोरों से बात की। उनकी समस्याएं सुनी और सुविधाएं मुक्कमल करने का निर्देश दिया। उनके साथ जिला निरीक्षण समिति के लोग भी मौजूद रहे। सर्वप्रथम अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बक्सर को दो प्रतिनियुक्त होमगार्ड के अलावा एक और होमगार्ड के प्रतिनियुक्ति हेतु आदेश दिया। बाल गृह की सुरक्षा में कोई कमी न रह सके। सोने के बेड को और बेहतर एवं आरामदेह बनाने हेतु सहायक निदेशक बाल संरक्षण इकाई को निर्देश दिया।

प्रत्येक कमरे में दरवाजा लगवाने, खाली स्थान पर अतिरिक्त स्नानागार बनवाने क्षतिग्रस्त सीलिंग की मरम्मत करवाने एवं बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ मनोरंजन हेतु बड़ा टीवी लगवाने का निर्देश दिया। गया बाल गृह के काउंसलिंग कक्ष को चाइल्ड फ्रेंडली बनाने को कहा। बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए समय-समय पर प्रबुद्ध जनों को बुलाकर कार्यक्रम आयोजित हों। मानसिक दिव्यांग बच्चों को और बेहतर ढंग की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। बाल संरक्षण पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि वे ऐसे बच्चे जो विद्यालय जा सकते हैं उन्हें विद्यालय भेजे जाने की व्यवस्था करें। सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई एवं बाल संरक्षण पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि इससे और बेहतर भवन की तलाश कर उन्हें सूचित करें। उन्होंने कहा यहां निमित निरीक्षण हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here