डीएम ने किया इटाढ़ी रेलवे ओवर ब्रिज का निरीक्षण, लगाई फटकार

0
1650

-जनवरी में पूरा होना था कार्य, दिसंबर तक काम पूरा करने का दिया निर्देश
बक्सर खबर। इटाढ़ी रेलवे गुमटी के पास बन रहे रेलवे ओवर ब्रिज का बुधवार को डीएम अंशुल अग्रवाल ने निरीक्षण किया। उन्होंने कार्य की धीमी प्रगति देख संवेदक और संबंधित लोगों को चेतावनी दी। साथ ही मौके पर उपस्थित नहीं रहने वाले रेल अभियंता से जवाब तलब करने का निर्देश दिया। डीएम के नाराज होने की मुख्य वजह यह रही कि इस ओवर ब्रिज का निर्माण जून 2024 में ही पूरा होना था। लेकिन, अभी तक अपेक्षित प्रगति नहीं हुई। डीएम ने वहां मौजूद लोगों को यह निर्देश दिया गया दिसंबर 2024 में ही यह कार्य पूरा हो जाना चाहिए।

उन्होंने मौजूदा स्थिति पर बहुत खेद प्रकट किया। निरीक्षण के दौरान यह बात सामने आई कि आर०ओ०बी० अंतर्गत रेलवे लाइन के ऊपर रेलवे के द्वारा पुल निर्माण से संबंधित कार्य यथा गाटर, स्लैब किया जाना था। परंतु अभी तक कोई कार्य नहीं किया गया है। जिस पर अप्रसन्नता व्यक्त की गई। निरीक्षण के दौरान रेलवे के अभियंता भी अनुपस्थित थे। निरीक्षण के क्रम में उपस्थित संवेदक को निर्देश दिया गया कि इस आर०ओ०बी० के अंतर्गत रेलवे के द्वारा किए जाने वाले निर्माण कार्य 31 दिसंबर 2024 से पहले पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे।

जिला भू अर्जन पदाधिकारी बक्सर को निर्देश दिया गया कि इस योजना में अर्जित की गई भूमि के लिए संबंधित एक रैयत का अविलंब मुआवजा राशि भुगतान करना सुनिश्चित करेंगे। निरीक्षण के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर, कार्यपालक अभियंता पुल निर्माण निगम, सहायक अभियंता पुल निर्माण निगम, जिला भू अर्जन पदाधिकारी बक्सर एवं संवेदक उपस्थित थे। वैसे यहां आप जान लें। जिस पुल को लोग इटाढ़ी रेलवे ओवर ब्रिज के नाम से जानते हैं। उसका पूरा नाम बक्सर वरूणा ओवर ब्रिज है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here