डीएम ने सवा हजार लाइसेंस किए निलंबित , पक्ष रखने का दिया मौका

0
1523

‌‌‌बक्सर खबर। लोकसभा चुनाव के दौरान जिन्होंने अपने शस्त्र का सत्यापन नहीं कराया। उनका लाइसेंस जिलाशस्त्र दंडाधिकारी ने निलंबित कर दिया है। इसकी सूचना चुनाव के दौरान ही जारी कर दी गई थी। जिसमें कहा गया था। ऐसे लोगों से जवाब मांगा जाए। जिन्होंने शस्त्र का सत्यापन नहीं कराया। इनकी संख्या जिले में कुल 1266 बतायी गयी है। इस संदर्भ में एक और पत्र जिलाशस्त्र पदाधिकारी ने जारी किया है। जिसमें ऐसे लोगों को अपना पक्ष रखने का एक और मौका दिया गया है। जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार जिला पदाधिकारी स्वयं मामलो की सुनवायी करेंगे। जिसके लिए थानावार अलग-अलग तिथियां निर्धारित की गई हैं।

5 अगस्त को बक्सर नगर, औद्योगिक व ईटाढ़ी थाना क्षेत्र के लिए उनके न्यायालय में उपस्थित हो सकते हैं। 19 को बगेन, ब्रह्मपुर, नैनीजोर व कृष्णाब्रह्म। 26 को धनसोई, राजपुर, सिमरी, सिकरौल एवं 2 सितम्बर को डुमरांव, कोरानसराय, नावानगर व मुरार थाने की सुनवायी होगी। जिन लोगों ने थाने में जवाब दायर किया होगा। उनके जवाब भी पुलिस द्वारा जिला प्रशासन को भेजे जाएंगे । इस सिलसिले में एसपी को भी पत्र भेजा गया है। वैसे पाठकों को हम बता दें कि जिले में कुल लाइसेसी शास्त्र धारकों की संख्या 3700 सौ से कम है। अगर इन 1200 की छटनी हो गई तो लगभग ढ़़ाई हजार ही लाइसेंसी शस्त्र धारक शेष बचेंगे। फिलहाल अंतिम फैसला जिलाधिकारी को ही लेना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here