बक्सर खबर। जिला निर्वाचन अधिकारी राघवेन्द्र सिंह ने गुरुवार को डुमरांव में बैठक की। अनुमंडल क्षेत्र के सभी प्रशासनिक पदाधिकारी इसमें शामिल हुए। उन्होंने कहा चुनाव कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। साथ ही आप सभी यह जान लें। जिस गांव में शराब बरामद हुई। वहां के चौकीदार निलंबित होंगे। अब सीधी कार्रवाई उनके खिलाफ होगी। लाइसेंसी शस्त्र धारकों के बारे में उन्होंने कहा जिसका सत्यापन नहीं हुआ है। ऐसे लाइसेंस धारकों की सूची थाना और बीडीओ बनाए। उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। कुछ ऐसे भी लोग होंगे। जिनके लाइसेंस धारक की मृत्यु हो गई हो। ऐसी स्थिति में परिवार वाले शस्त्र जमा करें।
अन्यथा उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी। विभागीय समीक्षा के दौरान बताया गया कि डुमरांव अनुमंडल में कुल 32 सौ लोगों की पहचान की गई है। जो बवाली हैं। इनके खिलाफ 107 की कार्रवाई होगी। इसके अलावा 51 लोगों के खिलाफ सीसीए का प्रस्ताव भेजा गया है। 100 लोगों का नाम गुंडा रजिस्टर में दर्ज किया गया है। बैठक के उपरांत शाम में जिला निर्वाचन अधिकारी और एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने स्ट्रांग रुम का निरीक्षण भी किया। यह जानकारी विभागीय सूत्रों से ज्ञात हुई।