बक्सर खबर: लगातार सरकारी अस्पतालों कि बढ़ती शिकायत से डीएम राघवेन्द्र कुमार सिंह का परा सातवें आसमान पर है। जिसका परिणाम साफ नजर बुधवार को आधी रात देखने को मिली। जब जिले के आधा दर्जन से अधिक अस्पतालों के अचानक पहुंच गये। डीएम को देख स्वास्थकर्मी हक्का बक्का रह गये। हलांकि इस दौरान गनिमत यही रही कि रोस्टर के हिसाब से रात्रि डियूटी करने वाले डाक्टर मौजूद थे।
रात 11ः20 बजे डुमरांव अनुमंडल अस्पताल पहुंचे। जहां डाक्टर को पाया उसके बाद अस्पताल की जांच कर कई नसिहत दी। उसके बाद लेबर रूम पहुंचे जहां तीन-चार की संख्या में पुरूष कर्मचारी दिखे। जिसके बाद फायर हो गये। उन्होने प्रबंधक से कहा कि ये लोग यहां कैसे पहुंचें। आनन-फानन में उन्होने सबसे नीचे तले पर भेजा गया। अस्पताल की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने निर्देश दिया। डीएम के साथ सीएस किरण कुमार लाल, दंडाधिकारी उमाशंकर तिवारी मौजूद थे। उसके बाद नावागर पीएचसी भी पहुंचे कई दिशा निर्देश दिए।