डीएम ने उत्पाद चेक पोस्ट का किया औचक निरीक्षण, गृह रक्षक अनुपस्थित, एक भी शराब जब्ती दर्ज नहीं

0
921

बंद मिला सीसीटीवी कैमरा, उत्पाद अधीक्षक से मांगा स्पष्टीकरण                                                           बक्सर खबर। जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने गुरुवार को देवलपुल स्थित मद्य निषेध चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गृह रक्षक प्रवीण कुमार ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए। इस पर जिलाधिकारी ने एक दिन का मानदेय कटौती का आदेश देते हुए कारण बताने को कहा है। निरीक्षण में पाया गया कि जांच पंजी में बहुत कम संख्या में वाहनों की जांच विवरणी दर्ज थी। इतना ही नहीं, पूरे एक सप्ताह में किसी भी शराब जब्ती की जानकारी अंकित नहीं थी।

इसे गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने समादेष्टा गृह रक्षा वाहिनी को निर्देश दिया कि चेक पोस्ट पर तैनात गृह रक्षकों की प्रतिनियुक्ति रद्द कर नई नियुक्ति सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान चेक पोस्ट पर लगा सीसीटीवी कैमरा बंद मिला। जब गृह रक्षकों से इसकी जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें इस बारे में कोई सूचना नहीं थी। इसके अलावा, अधीक्षक मद्य निषेध द्वारा चेक पोस्ट का नियमित अनुश्रवण नहीं किए जाने की बात भी सामने आई। जिलाधिकारी ने इस पर कड़ी नाराजगी जताते हुए अधीक्षक मद्य निषेध से स्पष्टीकरण मांगा और सीसीटीवी कैमरा को शीघ्र क्रियाशील करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि चेक पोस्ट पर निगरानी व्यवस्था को मजबूत किया जाए। अधीक्षक मद्य निषेध को आदेश दिया गया कि वे चेक पोस्ट का नियमित अनुश्रवण करें और इसकी दैनिक रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here