डीएम का आदेश : सभी अधिकारी रहे चौकस, गंगा किनारे वालों को सख्त निर्देश

0
498

बक्सर खबर। गंगा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को चौकस रहने का निर्देश दिया है। खासकर अंचल अधिकारी बक्सर, चौसा, ब्रह्मपुर, सिमरी, चक्की को विशेष रुप से आगाह किया गया है। जिलाधिकारी द्वारा जारी इस आदेश की जानकारी देते हुए सदर एसडीओ केके उपाध्याय ने बताया कि जलस्तर में लगातार वृद्धि परिलक्षित हो रही है। हालांकि खतरे के निशान से पानी अभी नीचे है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रति घंटा 1 सेंटीमीटर की रफ्तार से जलस्तर में वृद्धि जारी रहने की सूचना प्राप्त हो रही है।

तदनुसार संभावित बाढ़ प्रवण क्षेत्र के सभी अंचल अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि वह निर्धारित मानक प्रक्रिया के अंतर्गत निर्धारित व्यवस्थाओं को अविलंब लागू करना सुनिश्चित करें। सभी तटवर्ती क्षेत्रों से लगातार सूचना संग्रह करें। आवश्यकतानुसार नाव की व्यवस्था उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। आबादी पलायन की संभावनाओं की त्वरित समीक्षा कर उच्चाधिकारी को 2 घंटे के अंदर सूचित करें। विस्थापित लोगों के आवासन तथा पशुओं के ठहराव के लिए चिन्हित शरण स्थली का भी निरीक्षण कर ले। पूर्व के आदेश में जिन-जिन कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। उन सभी कर्मियों को दूरभाष से अविलंब सूचित करें। ताकि किसी भी समय शॉर्ट नोटिस पर उन्हें राहत कार्य में भाग लेने हेतु बुलाया जा सके। अगर कोई कर्मी अवकाश पर हैं तो उन्हें भी इस आशय की सूचना देकर परिस्थिति के अनुसार बुलाना सुनिश्चित करें। प्रत्येक 2 घंटे के अंतराल पर वस्तुस्थिति की जानकारी व्हाट्सएप के माध्यम से देना सुनिश्चित करें। आपदा प्रभारी पदाधिकारी ,बक्सर, अपने स्तर से यह सुनिश्चित करें कि कंट्रोल रूम पूरी तरह से 24 घंटे कार्यरत हो । अपने स्तर से भी अंचल अधिकारियों से वार्तालाप कर स्थिति की समीक्षा करें एवं प्रतिकूलता की स्थिति में अविलंब उच्चाधिकारी को सूचित करना सुनिश्चित करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here