शिक्षा विभाग की डीएम ने खोल दी पोल, अनुपस्थित मिले दस कर्मचारी

0
3399

-एक्शन में डीएम, मांगा गया विभागीय अधिकारियों से जवाब
बक्सर खबर। जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने शुक्रवार को शिक्षा विभाग के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। वे बुनियादी विद्यालय सुबह दस बजे पहुंच गए। इसी परिसर में जिला शिक्षा कार्यालय चलता है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने लेखा, मध्यान्ह कार्यालय एवं जिला शिक्षा कार्यालय का निरीक्षण किया गया। यहां कार्यरत 23 में से 10 कर्मी अनुपस्थित मिले। जो 13 मिले उनमें भी कई विलंब से आए। उन्होंने सभी कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा है। जो उप विकास आयुक्त को देंगे और वे अपने मंतव्य के साथ जिलाधिकारी को रिपोर्ट देंगे।

सूत्रों के अनुसार डीएम का निरीक्षण विस्तृत रहा। वे लगभग डेढ़ घंटे तक वहां जमें रहे। इस क्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी से पोशाक वितरण, साइकिल वितरण एवं अन्य योजनाओं के संबंध में अद्यतन जानकारी ली। शिक्षा कार्यालय के रोकड़ पंजी संधारण का विस्तार से निरीक्षण किया गया। पता चला कि फरवरी माह के बाद से वह अपडेट नहीं है। आरटीई के तहत निजी स्कूलों के भुगतान के संबंध में स्पष्ट प्रतिवेदन देने का निर्देश भी दिया।

क्योंकि स्कूल प्रबंधनों का कहना है कि उन्हें विभाग समय से भुगतान नहीं देता। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि नियमित रूप से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बैठक करें, अन्य पदाधिकारी भी विभाग द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुरूप नियमित रूप से विद्यालयों का निरीक्षण करें। 15 दिनों के बाद उप विकास आयुक्त बक्सर पुन: इसकी जांच करेंगे। क्या प्रगति देखने को मिली। इसकी रिपोर्ट वे जिलाधिकारी कार्यालय को देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here