डीएम के सामने उठा कमीशन का मामला

1
1347

बक्सर खबर । स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए डीएम अरविंद कुमार वर्मा इन दिनों सभी प्रखंड़ों का दौरा कर रहे हैं। सोमवार को वे नावानगर प्रखंड मुख्यालय पहुंचे थे। जहां उनके सामने वार्ड सदस्यों ने यह आरोप लगाया कि मुखिया योजना में कमीशन की मांग कर रहे हैं। डीएम ने सीधे शब्दों में आप लोग किसी की चिंता नहीं करें। सीधे पंचायत सचिव से बात कर योजनाओं पर काम करें। जरुरत पड़े तो इसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को दे। संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

हुआ यूं कि नावानगर के मनरेगा भवन में सोमवार को आयोजित वार्ड सदस्य व मुखिया के साथ समीक्षा बैठक चल रही थी। बीडीओ रविन्द्र कुमार व नावानगर के वरीय प्रभारी पदाधिकारी सह जिला कृषि पदाधिकारी रणवीर सिंह भी मौजूद थे। डीएम सरकार के सात निश्चय कार्यक्रम, हर घर नल का जल, नाली, गली और लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत खुले में शौच मुक्त अभियान को शत प्रतिशत सफल बनाने के निर्देश दे रहे थे। इसी क्रम में वार्ड सदस्यों ने कहा मुखिया वार्डो में पैसा भेजने के लिए ब्लैंक चेक के माध्यम कमीशन मांग रहे हैं। डीएम ने कहा किसी को रुपये देने की जरुरत नहीं। काम गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए। बैठक में पीएचइडी के कर्मियों को गर्मी देखते हुए चापाकलों की मरम्मत करने का निर्देश डीएम ने दिया।

हेरिटेज विज्ञापन

1 COMMENT

  1. जैसा निर्देश श्रीमान जी साहेब ने दिया है,
    ऐसे सात निश्चय पर शत-प्रतिशत काम हो गया तो आने वाले चुनाव में नितीश कुमार जी को कोई सत्ता से हटा नहीं सकता ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here