‌‌‌बालू माफिया के खिलाफ डीएम का एक्शन, ठोका 55 लाख का जुर्माना

0
1883

– जिला मुख्यालय से लगी छोटी बड़ी हर सड़क पर दौड़ रहे हैं ओवर लोड वाहन
बक्सर खबर। बालू माफिया के खिलाफ जिला प्रशासन ने अभियान छेड़ दिया है। शनिवार की तड़के तीन बजे डीएम अंशुल अग्रवाल प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ जांच के लिए निकले। उन्होंने, इटाढ़ी, जोसा व एनएच पर वाहनों की जांच की। इस दौरान कई ट्रक अवैध रुप से ढुलाई करते पकड़े गए। जिन पर 55 लाख 28 हजार 291 रुपये का जुर्माना ठोका गया।

डीएम के साथ सदर एसडीएम धीरेन्द्र कुमार मिश्रा, डीएसपी धीरज कुमार, खनन व परिवहन विभाग के मातहत अधिकारी मौजूद रहे। तीन बजे से सुबह आठ बजे तक यह अभियान चला। इस दौरान सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया। जिला प्रशासन द्वारा इस संबंध में मीडिया को यह बताया गया है कि अवैद्य बालू के उत्खनन,

गोलंबर के समीप वाहनों की जांच करते एसडीएम व डीएसपी

परिवहन एवं भण्डारण पर प्रभावी नियंत्रण/रोकथाम हेतु जासो गोलंबर से नदांव होते हुए महदह, बक्सर कोइलवर बांध, इटाढी-धनसोई पथ एवं राष्ट्रीय राजमार्ग पर टोल प्लाजा से वीर कुंवर सेतु पर सघन छापेमारी की गई। इस क्रम में कुल 18 वाहनों को जब्त किया गया। जब्त वाहनों पर परिवहन विभाग एवं खनन विभाग के द्वारा सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here