-दर्शन पूजन में व्यवधान व जेल की सुरक्षा विषय पर देनी है रिपोर्ट
बक्सर खबर। केन्द्रीय जेल परिसर में स्थित भगवान वामन के मंदिर तक जाने में श्रद्धालुओं को परेशानी उठानी पड़ती है। हालांकि विशेष उत्सवों पर मंदिर परिसर खुला रहता है। लेकिन, अन्य समय में गेट अधिकांश बंद रहता है। इस व्यवस्था के खिलाफ जनहित याचिका उच्च न्यायालय में दायर की गई है। मुख्य न्यायाधीश संजय करोल इसकी सुनवाई कर रहे हैं। उन्होंने मंगलवार को सुनवाई के दौरान महाधिवक्ता अंजनी कुमार से इस बारे में सवाल किया।
उनका जवाब था कि बक्सर के डीएम, एसपी व जेल अधीक्षक इस बारे में उचित जवाब दे सकते हैं। इस मामले में पूरा पक्ष रखने के लिए इन अधिकारियों को 29 तारीख को तलब किया गया है। वे जेल की सुरक्षा व मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा के बाबत जवाब दायर करेंगे। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार विमला शंकर मिश्रा ने लोकहित याचिका दायर की है। जिसकी सुनवाई चल रही है। लंबे समय से यह मांग उठती रही है कि जेल परिसर में कैद भगवान वामन के मंदिर को मुक्त किया जाए।