‌‌‌डीएम-एसपी उतरे सड़क पर, मचा हड़कंप

0
2305

-पकड़े गए सैकड़ो ट्रक, एक दिन में सड़क से हट गया महाजाम
बक्सर खबर। चौसा से लेकर बसही तक सड़क जाम। वजह ट्रकों की लंबी कतार। यह हालात पिछले एक सप्ताह से है। वजह दुर्गावती के पास एनएच टू का टूटा पुल। बड़े वाहन उत्तर प्रदेश के रास्ते यादव मोड से चौसा के पास जिले की सीमा में दाखिल हो रहे थे। यहां से लेकर कोचस से पिछले कुछ दिनों से महाजाम लगा हुआ है। इस वजह से दैनिक यात्रियों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। बुधवार को जब डीएम दफ्तर निकले तो उन्हें भी इससे दो चार होना पड़ा। फिर डीएम और एसपी ने चौसा-राजपुर का रुख किया। वाहनों की धरपकड़ शुरू। सैकड़ों की संख्या में ट्रक पकड़े गए। परिवहन विभाग को उनके कागजात की जांच के लिए लगाया गया।

यह खबर फैली तो जैसे हड़कंप मच गया। सड़क से ट्रक गाय होने लगे। लेकिन, इस बीच किला मैदान, बाजार समिति, चौसा एमसी कालेज अन्य जगहों पर भारी वाहनों को किनारे किया गया। कागजात की जांच शुरू हुई। इसका प्रभाव देखने को मिला। कुछ घंटे में ही सड़क से जाम हट गया। लेकिन, यह इंतजाम नाकाफी है। क्योंकि उधर से ट्रकों का आना-जाना लगातार जारी है। ऐसे में स्थानीय पुलिस थानों को मुख्य बाजार चौराहों पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है। क्योंकि एक लेन से गाड़ियों के न चलने के कारण यह स्थिति पैदा हो रही है। इस बीच हुई बारिश ने परेशानी को और बढ़ा दिया है। सड़क किनारे की मिट्टी गिली होने के कारण वाहनों के फंसने का खतरा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here