-शिक्षक दिवस पर लिया गया संकल्प, अन्य अधिकारी भी देंगे सहयोग
बक्सर खबर। बक्सर के युवाओं के लिए अच्छी खबर है। जो प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। उनके लिए यहां के जिलाधिकारी राघवेन्द्र सिंह ने स्वयं पहल की है। ऐसी कक्षा शुरू हो, जिसमें बेहतर कल की तलाश करने वाले युवा शामिल हों। उन्हें विषयवार अगल-अलग क्लास के माध्यम से प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कैंसे करे। विषय पर जानकारी दी जाएगी। डीएम ने यह घोषणा आज शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान की। एमपी हाई स्कूल के शारदा भवन में आयोजित समारोह के दौरान उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति डा॰ सर्वपल्ली राधाकृष्णन को पुष्प अर्पित किए।
साथ ही बेहतर कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित भी किया। उनके साथ कार्यक्रम में शामिल हुए जिले के एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा ने भी इस प्रयास की सराहना की। यह कहा सप्ताह में एक दिन मैं भी इस कक्षा के लिए समय दुंगा। उनके अलावा उप विकास आयुक्त अरविंद कुमार व अन्य पदाधिकारियों ने भी अपनी सहमती दी। डीएम का यह प्रयास है कि वैसे अधिकारी जो सफल छात्र रहे हैं। वे अपने अनुभव और जानकारी को छात्रों के बीच साझा करें। जिसका लाभ परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को मिले।
कैसे चलेंगी कक्षाएं
बक्सर खबर। प्रशासन के विमर्श के उपरांत यह तय हुआ है कि कक्षा का समय सुबह छह से आठ बजे का होगा। एक बैच में दो सौ छात्र होंगे। युवा प्रतिभागी अथवा छात्रों को इसमें शामिल होने के लिए अपनी पंजीयन कराना होगा। जिसका शुल्क होगा 200 रुपये। कोर्स की अवधि तीन माह की होगी। एक बार पंजीयन शुल्क देने वालें से दुबारा कोई फिस नहीं ली जाएगी। पहले आओ, पहले पाओ की इस व्यवस्था में पंजीयन के लिए नंबर जारी किया गया है। जिस पर संपर्क कर दाखिला कराया जा सकता है। नंबर है 9798305326, । यह कक्षाएं एमपी हाई स्कूल में ही चलेंगी। कब प्रारंभ होंगी। इसकी जानकारी पुन: मीडिया के माध्यम से दी जाएगी।