‌‌‌डीएम ने मतगणना स्थल व प्रेक्षक ने राजपुर का लिया जायजा

0
224

-18 को जारी होगा चुनाव चिह्न व 29 को मतदान
बक्सर खबर। पंचायत चुनाव की तैयारी जोरों पर चल रही है। गुरुवार को जिलाधिकारी अमन समीर ने बाजार समिति परिसर में बनने वाले मतगणना स्थल का जायजा लिया। वहीं दूसरी तरफ पंचायत चुनाव के प्रेक्षक मनोज कुमार ने राजपुर का दौरा किया। इन दोनों अधिकारियों ने अपने स्तर से सभी आवश्यक निर्देश दिए और मातहतों से आवश्यक जानकारी ली। राजपुर में 13 को नामांकन बंद हो गया था। बीते दिन नामांकन पत्रों की जांच हुई। आज नाम वापस की तिथि है। 18 को प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिह्न का वितरण होगा।

इसके उपरांत 29 सितम्बर को मतदान होगा। वहीं बैठक में शामिल थानाध्यक्ष युसुफ अंसारी ने बताया कि भय मुक्त चुनाव संपन्न कराने के लिए 1022 लोगों पर 107 के तहत कार्रवाई करते हुए नोटिस भेजा गया है। 22 लोगों पर 110 और 10 लोगों पर सी सी ए के तहत कार्रवाई की गई है । चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वालों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। चुनाव के दौरान सभी बूथों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ इंदुवाला सिंह ने बताया कि 19 पंचायतों में होने वाले चुनाव को लेकर अति संवेदनशील बूथों की सूची बना ली गयी है। जहां पर चुनाव में विशेष निगरानी रखी जाएगी। गड़बड़ी फैलाने वालों पर भी निगाह रखी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here