‌‌‌गैस एजेसियों को डीएम ने चेताया, वाजिब मूल्य पर हो आपूर्ति

0
747

-होम डिलीवरी के नाम पर वसूल रहे 40 से 60 रुपये
-उज्वला योजना के प्रचार-प्रसार पर भी जोर
बक्सर खबर। उपभोक्ताओं को गैस वाबिज मूल्य आपूर्ति की जाए। इसको लेकर जिलाधिकारी अमन समीर ने एजेंसी वालों को बुधवार के दिन चेताया। समाहरणालय में वे इसकी बैठक कर रहे थे। इसके लिए सभी आपूर्ति पदाधिकारियों को भी निर्देश दिए गए। समीक्षा के दौरान डीएम ने आवश्यक निर्देश दिए।

लेकिन, आम जन से मिल रही शिकायत की यहां चर्चा करें तो शहर में 40 रुपये और ग्रामीण स्तर पर 60 रुपये तक की अवैध वसूली आपूर्ति के नाम पर की जा रही है। प्रशासन से भी यह बात छिपी नहीं है। साथ ही उज्वला योजना के तहत गरीब लोगों को आसानी से गैस कनेक्शन देने पर भी चर्चा हुई। उसके लिए आवश्यक कागजात क्या जरुरी हैं। इसकी जानकारी ग्रामीणों तक पहुंचाई जाए। बैठक के दौरान जिले के वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here