-मरीजों को दी जाने वाली दवा और जांच की सुविधा का लिया जायजा
बक्सर खबर। जिलाधिकारी अमन समीर बुधवार की दोपहर सदर अस्पताल पहुंचे। वहां ओपीडी में मरीजों की भीड़ देख उन्होंने सिविल सर्जन से वेटिंग रुम बनाने की सलाह दी। साथ ही कहा इनके लिए टोकन की व्यवस्था हो। जिससे ओपीडी में ज्यादा भीड़ न हो और आने वालों को भी सुविधा मिल सके। महिला ओपीडी में प्रतिदिन दो चिकित्सक प्रतिनियुक्त करने का निर्देश भी उन्होंने दिया। ऊपर के वार्ड के लिए अलग चिकित्सक एवं नीचे के वार्ड के लिए अलग।
जिलाधिकारी ने वहां उपस्थित सभी चिकित्सक एवं ओपीडी के फार्मासिस्ट इंचार्ज को निर्देश दिया कि अस्पताल में उपलब्ध सभी दवाएं मरीजों को मिलनी चाहिए और सभी दवाइयों का नाम जेनेरिक में लिखी होनी चाहिए। हर महीने किस चिकित्सक ने कितनी दवाई अस्पताल में मिलने वाली लिखी और कितनी दवाई बाहर से मिलने वाली लिखी, दवा काउंटर के इंचार्ज इसका प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जो दवाई एवं जांच अस्पताल में उपलब्ध नहीं है। उसको अलग बिंदु पर अलग साइड में लिखा जाए कि अस्पताल में अनुपलब्धता के कारण आपके लिए आवश्यक है। इसलिए इसको लिखा जा रहा है। निरीक्षण के क्रम में सिविल सर्जन बक्सर, अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
–