भू समाधान पर डीएम का जोर, शनिवार को सीओ लगाएं शिविर

0
458

-पंद्रह दिनों पर एसडीएम व डीएसपी करेंगे मामलों की समीक्षा
बक्सर खबर। जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल व एसपी मनीष कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को विधि व्यवस्था व सड़क सुरक्षा समिति आदि की बैठक हुई। जिसमें डीएम ने सभी अंचल पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया कि भूमि विवाद से जुड़े मामलों का निष्पादन प्राथमिकता के आधार पर हो। जिसकी सुनवाई पूर्ण हो रही है।

उसका ब्योरा भू समाधान पोर्टल पर अपलोड करें। इसके लिए शनिवार का दिन निर्धारित है। सभी पदाधिकारी इसका ध्यान रखें। डीएम ने एसडीएम व डीएसपी को निर्देश दिया कि 15 दिनों पर इन मामलों की समीक्षा दोनों पदाधिकारी अनुमंडल स्तर पर करेंगे।  परिवहन विभाग को निर्देश दिया गया कि वाहनों की सतत जांच हो।

बैठक करते डीएम अंशुल अग्रवाल व एसपी मनीष कुमार

हेलमेट व सीट बेल्ट पर विशेष जोर दिया गया। जिससे दुर्घटनाओं में कमी आए। साथ ही हॉट-स्पॉट को चिह्नित कर ग्राम सड़क सुरक्षा समिति का गठन करने के लिए कहा गया। इसके अलावा मद्य निषेध, खनन व लोक शिकायत से जुड़े मामलों की समीक्षा हुई। बैठक के दौरान वरीय पदाधिकारी शामिल हुए और प्रखंड स्तर के पदाधिकारी ऑनलाइन भी जुड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here