– नैनिजोर बिहार घाट का जायजा, सुनी जनता की शिकायत
बक्सर खबर। जिलाधिकारी अमन समीर दियरा इलाके में गंगा से हो रहे अवैध बालू खनन को लेकर गंभीर हैं। शुक्रवार को वे डुमरांव के अनुमंडल पदाधिकारी कुमार पंकज व एसडीपीओ राज के साथ नैनिजोर घाट का जायला लेने पहुंचे। उस जगह को देखने गए, जहां पीपा पुलिस से रास्ता जुड़ा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि यहां अस्थाई चेक पोस्ट के निर्माण का प्रस्ताव भेजें।
जिससे यहां अवैध बालू खनन एवं मद्य निषेध के संबंध में निगरानी रखी जा सके। डीएम के आगमन की सूचना पर वहां बहुत से लोग पहुंच गए थे। लोगों ने अपनी समस्याएं उनके सामने रखी। जिसे उन्होंने ध्यान से सुना और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। फिर वहां से वापस जिला मुख्यालय लौट आए। पिछले दो दिनों से वे लगातार धुआंधार दौरा कर रहे हैं। गुरुवार को निकरिस के पास बन रहे पंप कैनाल व चौसा लड़ाई के मैदान का जायजा लिया। युद्ध स्थल पर फैली गंदगी और अव्यवस्था को देखकर उन्होंने संबंधित लोगों को फटकार लगाई।