‌‌‌ तीन स्कूलों पर डीएम के निरीक्षण में गिरी गाज, प्रधानाचार्य निलंबित

0
3118

-कम उपस्थिति पर भी हो रही है कार्रवाई, चुरामनपुर विद्यालय भी लाल घेरे में
बक्सर खबर। विद्यालयों में शिक्षण कार्य चुस्त न रखने वाले प्रधानाध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई होने लगी है। शुक्रवार को जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने केसठ के दो विद्यालयों का निरीक्षण किया। इनके खिलाफ ठोस अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का निर्देश उन्होंने दिया है। इसी तरह चुरामनपुर उच्च माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण भी उन्होंने पिछले सप्ताह किया था। वहां के प्रधानाध्यापक के खिलाफ भी कार्रवाई का निर्देश उन्होंने दिया है। सूचना के अनुसार जांच की इस कड़ी में कस्तूरबा आवासीय विद्यालय के प्रधानाध्यापक को निलंबित तक कर दिया गया है।

इस आशय की जानकारी आज शुक्रवार को जन संपर्क विभाग ने जारी की। जिसमें बताया गया है। जिलाधिकारी शुक्रवार को केसठ उर्दू मध्य विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे थे। वहां 40 प्रतिशत छात्र ही उपस्थित थे। डीएम के निर्देश पर यहां की प्रधानाध्यापक किरण कुमारी के वेतन वृद्धि पर रोक लगा दी गई है। अनुसूचित जाति मध्य विद्यालय केसठ में भी ऐसी ही स्थिति थी। जो उपस्थित थे, उनमें अधिकांश के पास ड्रेस नहीं था। प्रधानाध्यापक लालबाबू प्रसाद के विरूद्ध भी कार्रवाई का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया है।

कस्तुरबा वाले निलंबित, अगली बारी चुरामनपुर की
बक्सर खबर। जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध सूचना में बताया गया है कि नौ जनवरी को जिलाधिकारी ने चुरामनपुर उच्च माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया गया था। वहां 317 की जगह महज 15 छात्र उपस्थित मिले। विद्यालय में गंदगी फैली थी। कई भवन भी जर्जर हालत में मिले। डीएम ने उनके खिलाफ भी कार्रवाई का निर्देश दिया है। फिलहाल उनसे जवाब मांगा गया है। वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा 29 दिसंबर 24 को कस्तुरबा आवासीय विद्यालय कोरानसराय का निरीक्षण किया गया था।

पता चला विद्यालय में पोषाहार, छात्राओं को मिलने वाली सुविधा में घोर कमी के कारण अभिभावक अपने बच्चों को लेकर घर चले गए। इस वजह से वहां के प्रधानाध्यापक छोटे लाल गोड़ को निलंबित कर दिया गया है। हालांकि वे मूल रूप से कोरानसराय मध्य विद्यालय के शिक्षक हैं। लेकिन, निलंबन की अवधि में उनका मुख्यालय राजपुर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय जाने का निर्देश दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here