-पांच के दौरान दुर्घटना में 52 लोगों की मौत, 48 घायल
बक्सर खबर। सड़क सुरक्षा को लेकर हुई महत्वपूर्ण बैठक में डीएम अमन समीर ने हेलमेट चेक करने का आदेश जारी किया है। मंगलवार को यह बैठक समाहरणालय के सभा कक्ष में चल रही थी। डीएम ने कहा विशेष कर नगर परिषद बक्सर और डुमरांव एवं एनएच पर चेकिंग हो। सिर्फ हेलमेट ही नहीं वाहनों की प्रदूषण जांच भी होगी। सुरक्षा मानकों को लेकर सड़क एवं परिवहन विभाग को उन्होंने आवश्यक टास्क दिए और यह भी बताया।
वर्ष 2021 में मई तक कुल 52 लोगों की मौत हुई, 48 घायल हुए। यह आंकड़ा इसके अतिरिक्त भी हो सकता है। सारे नियम लोगों की सुरक्षा के लिए बने हैं। इस लिए इसका सख्ती से पालन होना चाहिए। जिस थाना क्षेत्र में जांच हो, वहां पर्याप्त संख्या में पुलिस वालों को तैनात किया जाय। आगे से थानावार इसकी समीक्षा होगी। पथ निर्माण विभाग को भी उन्होंने टूटी सड़कों की मरम्मत कर चलने लायक बनाने का आदेश दिया।