नावानगर में लगा डीएम का जनता दरबार, पहुंचे 103 मामले

0
108

-तीन लोगों को प्रदान किया गया बासगीत पर्चा
बक्सर खबर। जिलाधिकारी का जनता दरबार गुरुवार को नावानगर प्रखंड मुख्यालय पर आयोजित किया गया था। इस दौरान कुल 103 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें राजस्व विभाग से 34, समाज कल्याण विभाग आईसीडीएस से 08, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग से 01, पंचायती राज विभाग से 08, मनरेगा से 01, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से 09, स्वास्थ्य विभाग से 02, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना से 12, सामाजिक सुरक्षा से 11, विद्युत विभाग से 01, शिक्षा विभाग से 06, कृषि विभाग से 01, लघु सिंचाई विभाग से 01, पथ निर्माण विभाग से 04, वन विभाग से 01 एवं नवप्रवर्तन विभाग से 01 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिनमें से 20 आवेदन का जनता दरबार में निष्पादन कर दिया गया।

शेष आवेदन को जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को नियमानुकूल कार्रवाई के लए भेज दिया। हालांकि इस दौरान सभी विभागों के अलग-अलग काउंटर लगे थे। इसके अलावा जनता दरबार में पांच लाभुकों को बासगीत पर्चा वितरित किया गया। एक दिव्यांगजन के आवेदन के संबंध में सहायक निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग को नियमानुकूल कार्रवाई करने का निर्देश दिया जिसके आलोक में आज आवेदक को ट्राई साइकिल दिया गया। जनता दरबार में अपर समाहर्ता बक्सर, उप विकास आयुक्त बक्सर, जिला शिक्षा पदाधिकारी बक्सर, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस बक्सर, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी बक्सर एवं अन्य विभागों से संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here