– समाहरणालय से पुलिस लाइन जाने के दौरान यह तथ्य आया सामने
बक्सर खबर। वीआईपी को पास कराने के लिए रोड ब्लॉक करना तो आम बात है। लेकिन ट्रेनों को रोक कर वीआईपी का काफिला निकालने का मामला बक्सर में पहली बार देखा गया। दरअसल समाधान यात्रा पर बक्सर पहुंचे सीएम नीतीश कुमार का काफिला समाहरणालय से पुलिस लाइन जा रहा था। अपराह्न पांच बजे उन्हें हेलीकॉप्टर द्वारा पटना लौटना था। उसी दौरान बक्सर के इटाढ़ी रेलवे क्रॉसिंग पर काफिले को पार कराने के लिए विशेष तौर पर सवारी ट्रेन को 15 मिनट होम सिंगलर पर खड़ा करना पड़ा। इस वजह से यात्री ट्रेन से उतरकर पैदल ही बक्सर स्टेशन पर जाने लगे। इटाढ़ी रेलवे गुमटी पर के पूर्वी छोर पर करीब 15 मिनट तक ट्रेन को रोका गया। जिससे रेलवे का फाटक बंद न हो।
हालांकि किसी अधिकारी ने इस बारे में कुछ नहीं बोला। लेकिन, गेटमैन संतोष कुमार ने पूछने पर यह बात स्वीकार की। वहीं दूसरी तरफ समाहरणालय से इटाढ़ी रेलवे क्रॉसिंग होते पुलिस लाइन तक जाने वाले मुख्य पथ से लगे सभी लिंक रोड पर आधे घंटे पहले से ही आवागमन रोक दिया गया था। आप चाहें तो रास्ता बदलकर जाए। इस रास्ते जाने की अनुमति नहीं है। हालांकि जो हुआ सो हुआ लेकिन, बक्सर के लोगों को रोज ही यहां परेशानी होती है। यहां रेलवे ओवर ब्रिज बना रही है। राज्य सरकार को भी वहां पहुंच पथ बनाना है। अगर मुख्यमंत्री समाधान यात्रा पर थे तो उन्हें इसकी तरफ ध्यान देना चाहिए। जिससे ओवर ब्रिज का काम जल्द पूरा हो जाए। क्योंकि चौसा में ओवर ब्रिज बनने के तीन वर्ष बाद अब जाकर सड़क निर्माण की कवायद शुरू हुई है। इसलिए बड़े साहबों को पटना की तरह बक्सर पर भी ध्यान देना चाहिए।