पराली न जलाएं, दर्ज हो सकती है प्राथमिकी

0
875

-कमिश्नर ने सभी डीएम एसपी को दिया निर्देश
बक्सर खबर। गेहूं की कटनी हो रही है। ऐसे में खेत में पड़े डंठल को न जलाएं। क्योंकि ऐसा करना पर्यावरण के लिए बहुत ही खतरनाक साबित हो रहा है। जिलो को भेजे गए संदेश में पटना प्रमंडल के कमिश्नर संजय अग्रवाल ने कहा है सभी जिलाधिकारी व एसपी अपने स्तर से इस पर ध्यान दें। आदेश का अनुपालन कराने के लिए सभी बीडीओ और थानाध्यक्षों को भी संदेश भेजा गया है।

इससे होने वाले नुकसान का उल्लेख भी पत्र में व्यापक रुप से किया गया है। जिसे किसानों का जानना चाहिए। फसल के डंठल जलने से मिट्टी में रहने वाले सूक्ष्म पोषक तत्वों की हानि होती है। साथ ही उससे कार्बन डाई आक्साइड, मोनो आक्साइड जैसी जहरीली गैसें निकलती हैं। वायु प्रदूषण के कारण इसका सबसे ज्यादा प्रभाव मनुष्य पर सीधे पड़ रहा है। इस लिए जरुरी है कि सभी किसान इस आदेश का अनुपालन करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here