-प्रशासन की सलाह, घरों के उपकरण को भी रखें चालू
बक्सर खबर। प्रधानमंत्री महोदय के आवाहन पर विद्युत विभाग बिहार ने अपनी सलाह जारी की है। जिसका उल्लेख करते हुए जिलाधिकारी अमन समीर ने लोगों से आग्रह किया है। सड़क और आवश्यक सेवाओं की लाइटे न बंद करें। डीएम के अनुसार 5 अप्रैल, रविवार की रात्रि 9:00 बजे घरेलू उपयोग में लाए जा रहे बिजली की लाइटों को बंद रखा जा सकता है। शेष विद्युत उपकरणों को बंद करने की जरूरत नहीं है।
उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थलों एवं आपातकालीन सेवा में जल रही लाइट, स्ट्रीट लाइट, सरकारी कार्यालयों, अस्पतालों, पुलिस लाइन, आपदा संचालन केंद्र, क्वारंटीन सेंटर, आइसोलेशन सेंटर, स्वास्थ्य केंद्र, नर्सिंग होम आदि के लाइट अथवा विद्युत कनेक्शन बंद नहीं किए जाएंगे। इन संस्थानों को लाइट बंद करने की आवश्यकता नहीं है। जिलाधिकारी के अनुसार इसका निर्देश ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत द्वारा वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से यह निर्देश जारी किया गया है।