मंडी में नहीं चलेगा डंडी का खेल, एसडीओ ने कसी नकेल

0
454

बक्सर खबर। बाजार अर्थात मंडी में धंधा करने वाले यह भूल ही गए हैं। उन्हें अपने बाट का सत्यापन भी करना है। कई वर्षों के बाद गुरुवार को शहर में ऐसा हुआ कि कोई प्रशासनिक अधिकारी स्वयं बाजार में आकर बैठ गया। साथ में माप-तौल विभाग के अधिकारी भी। सिपाही दौड़ाए गए सभी दुकानदारों को उनके तराजू के साथ बुलाया गया। उनकी जांच शुरू हुई तो 90 प्रतिशत लोगों के तराजू में त्रुटि पाई गई।

उन सभी पर प्रशासन ने दो हजार रुपये का जुर्माना ठोका है। इलेक्ट्रानिक तराजू में भी बहुत खामियां पाई गयी। यह सबकुछ हुआ सदर एसडीओ के के उपाध्याय की मौजूदगी में। इस लिए माप-तौल विभाग की एक न चली। उन सभी लोगों की सूची बनायी गयी जिनके बाट वजन की मशीन में दोष था। एसडीओ ने बताया बाटों को जब्त कर लिया गया है। इलेक्ट्रानिक तराजू वालों पर दो हजार का जुर्माना लगाया गया है। जिनके यहां डंडी वाले तराजू थे उनको तोड़ दिया गया। एसडीओ ने कहा सभी बाट सत्यापन का निर्देश दिया गया है। अगर इसके बाद ऐसे तराजू पाए गए तो उनके खिलाफ पांच हजार का जुर्माना होगा। ऐसा अभियान हर समय कुछ माह के अंतराल पर चला करेगा। क्योंकि यह सीधे उपभोक्ताओं को ठगने का मामला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here