-आरपीएफ ने चलाया जागरुकता कार्यक्रम
बक्सर खबर। ट्रेन में ज्वलनशील पदार्थ लेकर यात्रा न करें। ऐसा करते पाए जाने पर आपके विरूद्ध जुर्माना भी हो सकता है। यात्रियों को इसके प्रति जागरुक करने के लिए 28 अप्रैल को रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने स्टेशन पर जागरुकता कार्यक्रम चलाया। इन दिनों गर्मी के मौसम में छोटी चूक बड़े खतरे की वजह बन सकती है। इसी को देखते हुए लोगों को जागरुक किया जा रहा है।
आरपीएफ द्वारा उपलब्ध कराई गई सूचना के अनुसार वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त प्रकाश कुमार पांडा के दिशा निर्देशन में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। अभियान के दौरान यात्रियों को गाड़ी में होने वाली भूल के बारे में बताया गया। जैसे बीड़ी, सिगरेट पीना एवं पीने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध अविलंब रेलवे सुरक्षा बल को शिकायत दर्ज कराना। इसके अलावा अगर ब्रेक बाइंडिंग रेलअवपथन एवं तेज गति से गाड़ी के होने पर अचानक ब्रेक लगने से आग लगने जैसी घटनाओं के बारे में जागरूक किया गया। साथ ही बताया गया आप गाड़ी में पेट्रोलियम पदार्थ, गैस सिलेंडर, आदि लेकर न चलें।