बक्सर खबर। जिले में 29 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है। इसके तहत 23 से 30 तक जन जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। प्रशासनिक निर्देश के अनुरुप जिले की सभी दो पहिया वाहन विक्रेता भी लोगों को जागरुक कर रहे हैं। बगैर हेलमेट के बाइक चलाने वाले लोगों को इनकी तरफ से फूल भेंट कर ऐसा न करने की सीख दी जा रही है।
रविवार को सिंडिकेट गोलंबर के समीप स्थित कैलाश आटो द्वारा जागरुकता दिवस मनाया गया। किसी को फूल किसी को माला पहनाकर गांधी गिरी के माध्यम से प्रेरित किया गया। आप इस तरह की भूल नहीं करें। हेलमेट आपके स्वयं की रक्षा के लिए होता है। इसका प्रयोग जरुर करें। साथ ही यातायात के नियमों का पालन करें। इस मौके पर एजेंसी के संचालक सुजीत सिंह, रविशंकर, रंजीत, नीरज, विकास आदि उपस्थित थे।