बक्सर खबर। सूबे की सरकार दलितों का विकास नहीं चाहती है। यही वजह है कि दलितों के उत्पीडऩ के मसले पर सरकार चुप रहती है। एससी-एसटी एक्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुप्पी शर्मसार करती है। ये बातें जनतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार ने कही। वे पार्टी की ओर से आज बुधवार को शहर के नगर भवन में आयोजित बाबा साहेब की जयंती समारोह में बोल रहे थे। न्होंने कहा कि बाबा साहेब के के सपनों के भारत के लिए जरूरी है कि दलितों का उत्थान हो। वे समाज की मुख्यधारा में आएं। यह तभी संभव हो पाएगा जब दलित समुदाय के लोग एकजुट होंगे। अनिल कुमार ने करगहर दुष्कर्म मामले को लेकर राज्य सरकार पर चौतरफा हमला बोला और कहा कि जो व्यक्ति अपने राज्य की एक मासूम बेटी की आबरू नहीं बचा सकता, उसे सत्ता में बने रहने का कोई हक नहीं। ऐसे मामलों पर राजनीति घिन्न पैदा करती है।
समारोह में मौजूद सभी लोगों ने बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण किया और उनके जीवन पर प्रकाश डाला। समारोह की अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय मंडल ने की, जबकि संचालन चक्रवर्ती चौधरी ने किया। इस बीच महिला सेल की अध्यक्ष कुशवती देवी, जाकिर हुसैन, आशुतोष पांडेय, जगनारायण सिंह, मुन्ना ठाकुर, राजेंद्र राम, सुदामा राम, मंटू कुमार, विनोद गौतम, उमेश राम, वीरेंद्र, अनिता देवी, कांति देवी, आशा देवी, डॉ प्रवीण राम, मोहम्मद तौकीर अंसारी, शशिनारायण राम, धर्मेंद्र चौधरी, जगदंबा राम, विनोद राम, देवमुनि तुरहा, प्रमोद राम सहित कई लोग मौजूद थे।